पोते की जुदाई ने दादा को मौत की नींद सुलाया,चार दिन पहले पोते ने की थी आत्महत्या

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछलीशहर  कोतवाली क्षेत्र नगर के बरबसपुर मोहल्ले में 21 वर्षीय अमन की मौत के 4 दिन बाद ही दादा की भी मौत हो गई। चर्चा है कि पोते की अचानक मौत को दादा सहन नहीं कर पाए और उसकी जुदाई ने दादा को मौत की नींद सुला दिया। बताते हैं कि उक्त मोहल्ला निवासी अमन मौर्य 22 वर्ष ने 10 नवंबर को घर में सोते समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।जिसकी जानकारी होते ही दादा बड़े लाल मौर्य की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें प्रयागराज में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दादा पोते की मौत होने से लोग सहम गए और परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ ही गिर पड़ा हो। एक ही परिवार में 5 दिन के अंदर 2 मौत होने से पूरे परिवार सहित आस पास के सभी लोग गमगीन हो गए। बहरहाल लोग नम आंखों से पोते के बाद दादा का भी अंतिम संस्कार किया।