अलग-अलग स्थानों पर हई मारपीट में पांच चोटिल

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गावो में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए।नगर के चैलहा मोहल्ले में हुए जमीनी विवाद में रमेश चंद्र मौर्य (56)पुत्र मनबोध औरउनका पुत्र  छोटू उर्फ देवेश मौर्य (17)घायल हुए है। इसी प्रकार गोहका गांव में हुए जमीनी विवाद में धीरज(15) पुत्र जियालाल ,जियालाल पुत्र राम निहोर (60)और दुर्गावती (50)पत्नी जियालाल घायल हुई ।सभी घायलों का सी एच सी में इलाज चल रहा है।प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है।तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।