जौनपुर।जंघई क्षेत्र के किशुन दासपुर गाँव मे सड़क पर खड़ी डीजे से चोरो ने मशीन निकाल लिया । पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
उक्त गाँव निवासी साहिल का डीजे है जो शादी विवाह में जाता है। बीती रात वह शादी में बजा कर अपने घर के सामने डीजे गाड़ी को खड़ी किया था चोरो ने रात में डीजे से स्टूडियो मास्टर 6 हजार वाट की मशीन व ऐक्सेन्जर 501 मशीन को चोरो ने चूरा लिया सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गयी है साहिल के अनुसार 80 हजार की चोरी हुई है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।