दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर गर्भवती पुत्री समेत आधा दर्जन को कुल्हाड़ी से मार कर किया ज़ख़्मी

Belal Jani
By -

आबादी की जमीन को लेकर हुआ विवाद, तीन की हालत गंभीर

जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र के 
सुइथाखुर्द गांव में रविवार को आबादी की भूमि के विवाद को लेकर मनबढ़ पड़ोसियों ने घर में घुसकर गर्भवती पुत्री सहित आधा दर्शन लोगों पर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर सभी को घायल कर दिया। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

उक्त गांव निवासी रामप्रताप गौतम का आरोप है कि वह अपनी जमीन में दीवार बना रहे थे। पड़ोसी चंद्रिका वह मुन्ना गौतम उसे जबरन रोकने लगे। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो रही थी कि तभी चंद्रिका के पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंच कर पिटाई करना शुरू कर दिए। वह जान बचाकर घर में भागा तो उक्त मनबढ़ लोग भी दौड़ते हुए घर में घुस गये। भीतर खाना बना रही मेरी गर्भवती पुत्री अंशू को पीटने लगे। बचाव को आए उसके पुत्र अंकित, विनीत,राजन, पत्नी संगीता तथा छोटी पुत्री खुशबू को लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिए।कुल्हाड़ी के प्रहार से मेरे अलावा अंकित और अंशू को गंभीर चोट लगी। जिन्हें देखते ही चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने पूछे जाने पर बताया कि तहरीर मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है।