मेरा गांव मेरा देश समूह के सौजन्य से आरती का किया जाता है आयोजन
जौनपुर।मड़ियाहूँ तहसील क्षेत्र के तरती न्याय पंचायत दीपापुर गांव में जय मां दुर्गा पूजा समिति के द्वारा करीब 24 वर्षो से पंडाल लगाया और सजाया जा रहा है। ईसी कड़ी के तहत हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी नव देवी दुर्गा ,सरस्वती माता ,लक्ष्मी माता, कार्तिकेय व गणेश भगवान की प्रतिमा पंडाल में स्थापित किया गया है । नवरात्र के मद्देनजर सायं कालीन आरती में विभिन्न कलाकारों द्वारा आरती गायन और संगीत कार्यक्रम किया जाता है। आरती के दौरान भक्तों का ताता लगा रहा था। गांव के युवा भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा पंडाल के सजाने और संवारने और अथक प्रयास कर झाँकी को तैयार किया जाता है।माँ के स्वरूप झाँकी की तरती न्याय पंचायत मे ही नही बल्कि दूर -दूर तक काफी चर्चा परिचर्चा भी होती रहती है। पंडाल के सामने महिलाओ ,बुजुर्ग व्यक्तियों दिव्यागों एवं बच्चों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है ।
सुरक्षा की दृष्टिगत पंडाल के आस पास सिविल परिधान मे विशेष रूप से समूह के सदस्यों को लगाया गया है जो हमेशा तेज नजर से चक्रमण भी किया जाता रहता है। उक्त पंडाल के प्रयोजन मे उमेश दुबे , राकेश दूबे ,आनंद कुमार मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, अंशु दुबे, प्रदीप तिवारी , शैलेश दुबे ,हर्ष मिश्र , रविंद्र तिवारी , पवन पांडेय , दीपक मिश्र, किशन , आदर्श , आंसू ,प्रिन्स , कौशलेंद्र, धनंजय ,दिनेश चंद्र मिश्र,राधेश्याम मिश्र, विनय मिश्र, कमलेश पांडे,प्रशांत,कुलदीप ,विकास मिश्रा ,गौरांग, शानू ,तरुण ,इंदल, लालू ,सोनू ,विशाल तथा समस्त ग्रामवासियो के विशेष सहयोग से निर्बाध रूप से कार्यक्रम का संचालन किया जाता है ।