गले से चेन छीनने के प्रयास में, बदमाशों ने युवक को मारी गोली

Belal Jani
By -
  
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खड़हर डगरा के पास हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के गले से चेन छिनने के प्रयास में उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। 

इसी कोतवाली क्षेत्र के अउवार गांव निवासी गोविंद निषाद 35 वर्ष पुत्र लालमन निषाद जो जरूरी काम से कस्बा केराकत में गए हुए थें। काम खत्म करके बाइक से दिन में लगभग 2 बजे घर वापस लौट रहें थें कि रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवक मिले और उसे मुफ्तीगंज का रास्ता पूछा। जैसे ही गोविंद ने रास्ता बताने के लिए अपनी बाइक धीरे की उतनी ही देर में बाइक पर सवार दूसरा युवक इसके ऊपर झपटा मारा दोनों में हातपाई होने लगी। इतने में दूसरे बदमाश ने तमंचे से उसके बाएं पैर में गोली मार दिया। गोली पेट के नीचे जांघ पर लगी है। जैसे ही गोली चलने की घटना घटित हुई वहां भगदड़ मच गई। गोली लगने से घायल गोविंद जैसे ही जमीन पर गिरा बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया।यहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हालांकि नाजुक हालत देख जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने भी उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है चाहे पुलिस कितना भी जोर लगा ले लेकिन कहीं न कहीं बदमाश घटना को अंजाम देकर पुलिस को यह बता देते हैं कि अभी हमारी ताकत बरकरार है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। गोली चलने की घटना घटित होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।