जौनपुर। संदिग्ध अवस्था में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहे युवक की अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी ने बोगी से लाश को नीचे उतार कर कब्जे में लिया और मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक आजमगढ़ जनपद पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीन पुर गांव निवासी सुशील कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र दयाराम विश्वकर्मा बुधवार को दिल्ली से आजमगढ़ के मध्य चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में बैठकर घर के लिए चला ट्रेन में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते वह काल के गाल में समा गया। कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद ट्रेन जब शाहगंज पहुंची तो शव को जीआरपी ने बोगी से उतरवा कर कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।