जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में सर्राफा व्यापारी की एक पेड़ से फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के प्रतापगज गांव निवासी अनुराग सेठ पुत्र अनिल सेठ उम्र लगभग 28 वर्ष सुबह बाइक से फेरी करने के लिए घर से निकला था। दिन के लगभग 12 बजे परिजनों को पता चला कि उसकी लाश कलवारी गांव के पास एक पेड़ से लटकी हुई है। जानकारी मिलते ही परिजन व उनके सहयोगी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लाश को पेड़ से नीचे उतारा गया। स्थानीय लोग व परिवार के लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सर्राफा कारोबारी की पेड़ पर लटकी मिली लाश, हत्या की आशंका
By -
September 04, 2024