जौनपुर।मछलीशहर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वाले रिलायंस मोबाइल टावर के तकनीशियन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बुधवार को दोपहर बाद बिजली विभाग के एक्सियन आर एस यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम कस्बे से सटे मोलनापुर गांव में स्थापित रिलायंस कंपनी के मोबाइल टावर पर चेकिंग के लिए पहुंची। वहा पर ग्रामीण इलाके से विद्युत कनेक्शन दिया गया था। किंतु मौके पर टावर के लिए लगे ट्रांसफार्मर के बजाय बगल से गई कस्बे की लाइन से केबिल जोड़कर बिजली का उपयोग करते पाए जाने के कारण।अधिकारियों ने 8 के वी की विद्युत का चोरी से उपयोग करने की पुष्टि होते ही टावर कंपनी और उसके संचालक के विरुद्ध बिजली थाना जलालपुर में टेक्नीशियन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधीक्षण अभियंता राम सनेही यादव ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी के द्वारा जलालपुर बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली चोरी के मामले में टावर कंपनी और उसके तकनिशियन को बिजली चोरी करने का दोषी पाया गया है।