जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोरैयाडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर भाई भतीजो ने धारदार और लाठी डंडे से मारपीट कर पति पत्नी को बुधवार सुबह जख्मी कर दिया। पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय नन्हकी पत्नी नूर मोहम्मद से भाई से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी कारण नन्हकी से कहा सुनी होने लगी इसी दौरान नूर मोहम्मद के भाई ,भतीजो व सहयोगियो के साथ लामबंद होकर नन्हकी के ऊपर सभी ने एक राय होकर धारदार से मार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई। इतने में 55 वर्षीय नूर मोहम्मद भी पहुच गए इन्हें भी सभी ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया घायलावस्था में नन्हकी व नूर मोहम्मद को स्थानीय लोग ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां नन्हकी का चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया और नूर मोहम्मद का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। नूर मोहम्मद ने 5 आरोपियों के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दे दिया है। पुलिस शरीर के आधार पर जांच पड़ताल करने के साथ आगे की कार्यवाही करने में जुट गई