रफ्तार की चपेट में आए घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

Belal Jani
By -

जौनपुर।जंघई 21 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायल मुबारकपुर के युवक की वाराणसी बीएचयू मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। ससुराल जाते समय जगदीशपुर के पास बाईक से गिरने से वह घायल हुआ था। 
मीरगंज थाना के मुबारकपुर गाँव निवासी आकाश मौर्या 30 वर्ष पुत्र उदयराज मौर्य 21 अगस्त को प्रयागराज से दवा लेकर लौटकर घर आने की बजाय वह अपनी ससुराल तिलौरा मे निर्माणाधीन एनएन‌ 731 बी से होकर जा रहा था देर शाम वह जगदीशपुर गाँव के पास पहुचा था तभी वह अनियंत्रित होकर गिर पडा और घायल हो गया। उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। सिर में गंभीर चोट आने के कारण घायला अवस्था मे परिजनो ने उसे वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर मे  भर्ती कराया था। बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी मौत की सूचना मिलने पर परिजनो मे कोहराम मच गया । बताया जाता है कि एक दिन पहले ही मृतक को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।