जिस मां ने जतन और लाड प्यार से बच्चों पाला, वही बच्चे जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए इस हद तक चले जाएंगे क्या उसने कभी यह सोचा होगा
जौनपुर।थाना चंदवक क्षेत्र के वीरभानपुर (रामगढ़) निवासी 80 वर्षीय मां जानकी पांडेय की मौत पर दो भाई जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए, विवाद के कारण मां की लाश पहुंची थाने ।
जानकारी के मुताबिक बीरभानपुर निवासी योगेंद्र पांडेय व सुरेश पांडेय के बीच जमीन संबंधित विवाद चल रहा है।, योगेंद्र का आरोप है कि मेरा भाई मां से जमीन रजिस्ट्री करा लिया और मां जानकी देवी उसी के साथ रहा करती थी। जिसके कारण विवाद हम दोनों भाइयों के बीच चल रहा है। अचानक मां की मौत की खबर जैसे ही योगेंद्र पांडेय को मिली तो विवाद को बताते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया और मां की मौत का कारण भाई और भतीजो को बताया। विवाद बढ़ता देख स्थानीय पुलिस ने भी लाश को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। और पीएम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।