रेलवे विभाग ने बगैर किसी सूचना के जंघई रेलवे फाटक किया बंद, राहगीरों को हुई परेशानी

Belal Jani
By -

जौनपुर। मछलीशहर जंघई मार्ग पर जंघई स्टेशन के पूर्वी फाटक, 51सी को मंगलवार सूबह 8 बजे रेलवे विभाग ने बगैर किसी सूचना के रेलवे क्रॉसिंग गेट को बंद कर दिया जिसके कारण राहगीरों को विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पडा। जिसके चलते  सूबह स्कूल जाने वाले वाहन भी जाम मे फंसे रहे। 
सूत्रों के मुताबिक वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विभाग द्वारा  नान इण्टरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण 3 सितम्बर से 22 सितम्बर तक ट्रेनो का संचालन बंद है। नान इण्टरलाकिंग कार्य के कारण जंघई फाटक 51सी पर ब्लाक लेकर रेलवे ट्रैक बदलने का कार्य शुरू किया गया है जिसके कारण फाटक को मंगलवार सूबह अचानक फाटक बंद कर दिया गया। मुख्य रूप से मछलीशहर से प्रयागराज और भदोही की तरह जाने वाले राहगीरों को गेट बंद रहने के कारण वापस होना पडा। साथ ही सुबह  बच्चो को स्कूल लेकर जा रहे वाहन को भी वापस लौटना पडा जिसके कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाये। और राहगीरों रेलवे की मनमानी व्यवस्था को देखकर संबंधित विभागीय कर्मचारियों को कोस अपना आक्रोश शांति किए। वहीं दूसरी तरफ रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों के प्रति नमी को दिखाते हुए स्थानीय लोगों 
का कहना है की फाटक बंद की सूचना रेल प्रसासन को कार्य शुरू करने से पहले देना चाहिए था । अगर विभाग ने जिम्मेदारी को निभाते हुए सोशल मीडिया के ही माध्यम से पर गेट बंद करने की सूचना का आदान प्रदान कर देते तो शायद जनता को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ता।
हालांकि इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक कोमल सिह का कहना है की पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी थी शाम तक काम पूरा करा कर रास्ता चालू करा दिया जायेगा।