जौनपुर। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा को परमानपुर मोहल्ला वासियो ने प्रार्थना पत्र सौंप कर नशेड़ियों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ला परमानतपुर (उमरपुर) में विगत कुछ वर्षों से नशीले पदार्थो का धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है कुछ अराजक तत्वों द्वारा मोहल्ले में गांजा, अवैध शराब, चरस, अफीम समेत कई नशीले पदार्थों का सेवन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर उसकी बिक्री भी की जा रही है। इतना ही नहीं पूरे जनपद में इनका एक नेटवर्क चल रहा है। स्थानीय लोग नशेड़ियों से परेशान हो चुके हैं। लोगों द्वारा स्थानीय थाने पर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत अराजक तत्व मोहल्ले की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और तंज कर छींटाकशी भी करते हैं। और मोहल्ले में आने वाले लोगों के साथ-साथ राहगीरों का मोबाइल भी छीनकर फरार हो जाया करते हैं।
एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले वासियों ने नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार
By -
September 04, 2024