जौनपुर केराकत कोतवाली नगर के मोहल्ला नालापार निवासी चन्द्रिका प्रसाद कमलापुरी रविवार को लगभग साढ़े 9 बजे स्कूटी के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनकी इलाज़ दौरान वाराणसी में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज।
बताया गया है कि चन्द्रिका प्रसाद कमलापुरी अपने घर से कार्यवश बाहर सड़क पर निकले थे उसी दौरान एक स्कूटी पर तीन नाबालिक लड़के सवार होकर तेज रफ्तार से आए और चन्द्रिका प्रसाद कमलापुरी को जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए उन्हें केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये यहां पर डॉक्टर ने उनका प्रथम उपचार के बाद गंभीर अवस्था देख वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है। पुलिस पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।