जहरीले जंतु के काटने से युवक की गई

Belal Jani
By -

मड़हे में रखे मुर्गी के दरबे का दरवाजा बन्द करते समय हुई घटना

जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी अशोक माली पुत्र विक्रमा 55 वर्ष सोमवार की देर शाम मडहे में बने मुर्गे के दरबा का दरवाजा बंद कर रहा था कि पास ही बैठा सर्प हमला बोल दिया। जब तक सर्प से बचकर बाहर भागता उससे पहले ही सर्प ने दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया। सर्प काटने की सूचना परिवार में होते ही हड़कंप मच गया। परिजन आनन—फानन में भड़ेहरी दवा पिलाने ले  गये जहां आराम नहीं मिलने पर लोग जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के 3 नाबालिग पुत्रों में एक पुत्री व दो पुत्र हैं। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।