आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बृद्ध की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव में आकाशीय बिजली ने गिर कर अधेड़ को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
शनिवार तीसरे पहर झमाझम बारिश होने के साथ अचानक  आकाश में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर सूर्यबली पाल पुत्र नन्हू पाल उम्र 70 वर्ष जो उस समय खेत में भेड़ बकरियां चरा रहे थे उनकी मौत हो गई। और जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली घर में कोहरा मच गया।