जहरीली फूंक ने घर के दिए को बुझाया, परिजन में मातम के रूप में अंधेरा छाया

Belal Jani
By -

जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के पृथ्वीगंज गांव में शुक्रवार भोर में किसी जहरीले जंतु के काटने से किशोर अचेत हो गया। और उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे  अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखकर मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग इस तरह रोने लगे कि कोहराम मच गया।

उक्त गांव  गांव निवासी कमलेश सरोज का 13 वर्षीय पुत्र यश सरोज कमरे में सोया हुआ था। इसी दौरान भोर में उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो  आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए। जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर  देख कर  जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे बेहतर इलाज होने की बात सोच कर जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।