जौनपुर।पत्रकार एवम् समाजसेवी रियाजुल हक की धर्म पत्नी नाजिया बानो एक समाज सेविका थी और समाज में व्याप्त विभिन्न कुरूतिओ के विरुद्ध अपने ट्रस्ट अशियम जनकल्याण फाउंडेशन के माध्यम से आवाज बुलंद करती रही। चौथी पुण्य तिथि पर उनको भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मरहूम नाजिया बानो 5 सितंबर 2020 को लंबी बीमारी के चलते बी एच यू में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गई। और अपने जिगर के टुकड़ों को निशानी के तौर पर अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है ताकि पति को जब भी उनकी याद आए और वह मायूस होकर बे कली की हालत महसूस करें तो उन्ही बच्चों को देखकर अपने सारे गम को भुलाते हुए राहत महसूस करे होठों पर मुस्कान के साथ।श्रद्धांजलि के रूप में शांति पाठ का आयोजन मदरसा कलंदरिया मिंयापुर में पवित्र कुरान का पाठ किया गया और लोगो ने कब्र पर पहुंच कर फातेहा पढ़ी। साथ ही मगफिरत के लिए दुआ भी की गई ।इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर सेराज अहमद,शम्स आलम,विजय अग्रहरी,बख्तियार आलम,मास्टर मेराज ,राजेश गुप्ता,मास्टर कलीम सिद्दीक़ी,अब्दुल सलाम,हारून,संतोष यादव, अफ्शा,अशियम,आले खान, आदि लोग उपस्थित रहे।
समाज सेविका नाजिया बानो को चौथी पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
By -
September 07, 2024