पुलिस पर जबरदस्ती मोटरसाइकिल बच्चे के पैर पर चढ़ाकर ले जाने का लगा आरोप

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र के महरौडा गांव निवासी फिरतू राम बिंद के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को पुलिस के जवानों द्वारा जबरदस्ती मासूम बच्चे के पैर पर चढ़ाते हुए ले जाने का परिजन आरोप लग रहे है। जबकि इस मामले में थाना अध्यक्ष का कहना है कि लगभग ढाई माह पूर्व एक्सीडेंट का एक मुकदमा नम्बर 29/24 लिखा गया था। जिस मोटरसाइकिल को पुलिस के जवानों द्वारा थाने लाया गया है उसी मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट की घटना हुई थी। विडियो में महिला आरोप लगा रही है कि बच्चे के पैर पर चढ़ाते हुए मोटरसाइकिल जवान ले गए हैं यह आरोप पूरी तरह निराधार है। अब कौन इस घटना को लेकर सच बोल रहा है यह तो जांच का विषय है। और जांच के बाद ही सब कुछ साफ़ तौर पर नजर आयेगा।