जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चक इंग्लिश जोरावर गांव में बकरी चराने गए युवक की दो युवकों ने इसलिए उसकी पिटाई कर दी की वह उसकी जमीन पर बकरी को चल रहा था।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक की माता के तहरीर पर एस सी एस टी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त गांव निवासी पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया की उसका पुत्र दया शंकर गांव के परती पड़े ऊसर में बकरी चरा रहा था। इसी दौरान गांव के रविंद्र यादव, मनोज यादव अपनी जमीन बताकर भद्दी भद्दी गालियां देते वहा से भगाने लगे। उनकी गलियों को सुनने के बाद मेरा पुत्र वहा से बकरिया हाकने लगा, किन्तु वह नही रुके जाति सूचक शब्दो के साथ मेरे पुत्र की लात घुसो से पिटाई करते हुए दुबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर पहुंचे मेरे छोटे बेटे शिव शंकर ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो पुलिस के सामने ही गालियां देते हुए वहा से भागा दिया। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है