संदिग्ध अवस्था में दो युवकों ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले,परिजनों में छाया मातम

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में संदिग्ध अवस्था में दो युवकों ने गले में फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके और आगे की कार्यवाही की जाए।
सूत्रों के मुताबिक मडीयांहू कोतवाली क्षेत्र के मुकुन्दपुर गांव निवासी अंकित पटेल उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र छोटे लाल पटेल अपने कमरे में  फांसी का फंदा गले में डालकर अपना जीवन  समाप्त कर लिया। घर में किसी के न रहने के कारण फांसी लगाने के संबंध में किसी को पड़ोसी को जानकारी हुई। हालांकि काफी समय गुजर जाने के बाद जब वह घर के बाहर नहीं दिखा तो पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो वह गले में फांसी का फंदा  डालकर  लटका हुआ था। तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मृतक के बारे में बताया गया है कि परिवार के सारे लोग बाहर रहते हैं घर में अंकितअकेला था। दूसरी तरफ कुंभ गांव निवासी राजशेखर सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने भी अबूझ हालत में अपने कमरे में पंखे के हुक के सहारे फांसी का फंदा गले में डालकर मौत को गले लगा लिया।  पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजन लाश को नीचे उतार कर रख चुके थे। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने लाश को  कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। फांसी लगाकर हुई दो युवकों की मौत के चलते मृतकों के गांव में परिजन सेमत ग्रामीणों में मातम छाया हुआ है।