अस्पताल में खामियां मिलने पर हुए नाराज,सुधार के दिए सख्त निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने कोलकाता के अस्पताल की घटना और जिला महिला और पुरुष अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत मिलने के चलते बुधवार को औचक निरीक्षण किये । निरीक्षण के दौरान फायर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कहा।और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजन से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेने के साथ ही कर्मचारियों द्वारा मरीजो और उनके परिजन से किस तरह का व्यवहार किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी लिये। अस्पताल के अलावा मुख्य रूप से महिला कर्मचारियो की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद जिलाधिकारी ने गार्ड्सो को पर्याप्त मात्रा में लगाने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों ने शौचालय में गंदगी रहने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ और सीएमएस को साफ सफाई की हिदायत देते हुए कड़े निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान ड्यूटी लगाए गए स्थानों पर कर्मचारियों की मुस्तैदी देखकर ऐसा लग रहा था कि सभी अपनी अपनी ड्युटियों को हमेशा इसी तरह पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं। हालांकि यह अस्पताल के सारे कर्मचारी के ऊपर बात लागू नहीं होती