20 दिन की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया, कारण बना जहरीला जंतु

Belal Jani
By -

 जौनपुर थाना बरसठी क्षेत्र के परियत गांव में बीती रात सोते समय युवक की सांप के डंस लेने से उसकी मौत हो गई।
मृतक राजकुमार मौर्या पुत्र रामलखन मौर्या उम्र लगभग 29 वर्ष मंगलवार रात घर में परिवार के साथ सो रहे थे  रात लगभग 2:00 बजे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। उसकी बिगड़ती देख  पत्नी घर के और लोगो को बुलाई जब तक परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचते की रास्ते में ही मौत हो गई।

बता दे राजकुमार मूल रूप से सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव का रहने वाला था मगर वह बचपन से ही अपने मामा के घर पर रहने लगा जिसके कारण उसका कागजीय प्रमाण पत्रों में परियत ही मूल निवास स्थान हो गया था। राजकुमार की शादी अभी 6 वर्ष पूर्व रोशनी देवी से हुई थी जिससे 4 वर्ष का बेटा और अभी 20 दिन पहले बेटी हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।  पुलिस परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए युवक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव कब्जे में लेकर भेज दिया है। जिससे सरकार सर्प दंश पर सहयोग राशि परिवार को दे सके।