जौनपुर ।थाना रामपुर पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक राजकुमार भारद्वाज हेड कांस्टेबल त्रिलोकी नाथ सिंह हेड कांस्टेबल कौशल सिंह संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग में मामुर थे।कि मुखबिर खास की सूचना से ज्ञात हुआ कि दो संदिग्ध व्यक्ति जो रामपुर बाजार में साधु का भेष बनाकर लोगो से ठगी कर रहे है।उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों ठगो को पकडा और त्वरित कार्यवाही करते हुये बारी बारी नाम पूछने पर एक ने अपना नाम एहसान अली पुत्र नसीरूद्दीन निवासी नेवादा रमईपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ और दूसरे ने नसीम पुत्र झीन्नू निवासी तुर्की बघईला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र बताया । दोनों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/2024 धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर चालान कर दोनों को न्यायालय भेज दिया।
दो ठगो को साधु बनकर ठगी करना पड़ा महंगा, अब गये सलाखों के पीछे
By -
August 29, 2024