पुरानी दुश्मनी को लेकर चले ईट पत्थर, गोली चलने की भी हवा रही

Belal Jani
By -

जौनपुर ।थाना महराजगंज क्षेत्र में दो गुटों में  पुरानी रंजिश को लेकर हुई जमकर मारपीट के साथ ईट पत्थर और गोली चलने की अफवाह से क्षेत्र की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। पुलिस ने बाजार में दहशत का माहौल देखा हालांकि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें पुलिस की सक्रियता से बड़ी बारदात होने से बच गई ।मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध और दो बाइक को कब्जे में ले लिया। और आगे की कार्यवाही करते हुए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के अमारी मोड के पास गुरूवार को अचानक दो पक्षों में ईट पत्थर के साथ मारपीट हुई जिससे बाजार में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया । जिसके चलते भगदड़ मच गई ।दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मारपीट करने वाले भाग गए। लेकिन एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने में जुट गई।थाना प्रभारी ने बताया बदलापुर और महराजगंज  के युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। गोली चलने की बात  अफ़वाहै।