शराब और घरेलू झगड़ा बना आत्महत्या का कारण
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 26 वर्षीय सोनू गौतम पुत्र पप्पू गौतम ने पत्नी के सामने ही खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना करीब दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है।
पत्नी साधना गौतम के अनुसार, सोनू शराब पीने का आदी था और आए दिन घरेलू विवाद व मारपीट करता था। मंगलवार को भी विवाद के बाद वह गुस्से में कमरे के अंदर गया और दरवाजा बंद कर लिया। पत्नी के शोर मचाने और दरवाजा खोलने के प्रयास तक सोनू फांसी पर झूल चुका था।
मृतक के पिता कई वर्षों से लापता हैं। सोनू अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों (2 व 4 वर्ष) को छोड़ गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।