कबाड़ बिनने वाले को वाहन ने मारी टक्कर,मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर। सोमवार रात्रि  मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में पैदल जा रहे कबाड़ बिनने वाले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि इसी कोतवाली क्षेत्र के काजी कोर्ट गांव निवासी मनोज कुमार प्रजापति उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र रमाशंकर प्रजापति पैदल ही कहीं जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जब तक उन्हें लोग अस्पताल पहुंचाते उनकी मौत हो गई।