जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थान पर कीटनाशक और सिंदूर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने में तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों द्वारा बताया गया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के सैधानपुर गांव निवासी संतोष कुमार राजभर की 18 वर्षीय पुत्री साक्षी राजभर शुक्रवार रात्रि परिजन की किसी बात से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया और उसकी हालत बिगड़ गई। इसी प्रकार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव निवासी आकाश उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र राम प्रकाश ने परिवार की बातों से नाराज होकर विषाक्त का सेवन कर जान देने का प्रयास किया और अचेत हो गया। जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी सोनी उम्र लगभग 22 वर्ष पत्नी वीरेंद्र प्रताप शनिवार सुबह पारिवारिक कलाह से तंग आकर घर में रखा सिंदूर का सेवन कर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया और अर्ध मूर्छित हो गई। तीनो लोगों को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती करवाया जहां सभी की हालत सामान्य बताई गई है।