मोबाईल छीन कर भागे बाईक सवार

Belal Jani
By -

 


जौनपुर।जलालपुर क्षेत्र के इजरी के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर 11 जनवरी को  बाईक से थानागद्दी जा रहे युवक की मोबाईल बाईक पर सवार दो युवक छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने सूचना जलालपुर थाने पर दी
जौनपुर के आदर्श कालोनी निवासी विपुल कुमार सिंह बीते 11 जनवरी को बाईक से थानागद्दी जा रहे थे। एक आवश्यक फोन आने पर उन्होने जैसे ही काल रिसीव करके कान से लगाया पीछे से आ रहे एक बाईक सवार दो युवकों ने उनकी मोबाईल छीनकर वाराणसी की तरफ भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।