जौनपुर। बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए युवक ने अस्पताल के पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी अनिल राजभर उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र रमेश राजभर 5 जनवरी को बाइक से कहीं जाते समय इसी जनपद के वरदह थाना क्षेत्र के बाढ़गहन गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दूसरी बाइक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाए। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन परिजन स्थानीय कि प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवा रहे थे। शनिवार शाम हालात अधिक खराब होने से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया रास्ते में अस्पताल के पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। यह भी बताया जाता है कि दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। किसी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।