जौनपुर।सुरेरी थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है।
जामडीह गांव निवासी अमित उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि राईपुर फिफियौना गांव निवासी प्रवीण दुबे पुत्र कमलाकांत दुबे ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर 5 लाख 25 हजार रुपये ले लिए।पीड़ित के अनुसार आरोपीत ने प्रभाव और संपर्क का हवाला देते हुए जल्द नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था।
भरोसे में आकर अमित उपाध्याय ने समय-समय पर कुल 5.25 लाख रुपये आरोपीत को सौंप दिए। इसके बाद कई वर्षों तक पीड़ित नौकरी मिलने की आस में आरोपीत के चक्कर काटता रहा, लेकिन आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए।
आठ वर्ष बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने अपनी जमा रकम वापस मांगी तो आरोपीत युवक ने टालमटोल शुरू कर दी और अंततः पैसा देने से साफ इंकार करने लगा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने बीते शनिवार को सुरेरी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने रविवार की रात आरोपीत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।