रेलवे लाइन पर अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश मिलने से हड़कंप

Belal Jani
By -



जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बुढनतापुर गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पर अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोमवार तड़के ग्रामीणों ने रेल पटरी के किनारे एक अज्ञात महिला की लाश देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना निरीक्षक मौके पर पहुंचे और लाश की काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतका लाल रंग की साड़ी ग्रे कलर का स्वेटर पहने हुए हैं। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। नियमानुसार 72 घंटे के लिए पुलिस ने लाश को जिला चिकित्सालय के लाश घर में रखवा दिया गया है। मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।