घर में लगी आग से गृहस्थी का सामान जल कर राख

Belal Jani
By -

जौनपुर।तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कालिंजरा बसरा में मजदूर श्रीनाथ के घर में लगी आग के कारण घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सकां। 
           बतातें है कि शुक्रवार को घर में बिजली कनेक्शन से तार शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। 
       आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था लेकिन गांव के लोग पहुंच कर समर्शेबल की मदद से आग पर काबू पाये। श्रीनाथ चौहान पुत्र स्वर्गीय राम गोपाल चौहान मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने भी आग को काबू पाने में काफी सहयोग किया। क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र प्रताप मौके पर पहुंच कर जायजा लिए और मुख्य रूप से गांव के ही हरिशंकर यादव विनय कुमार पाल चंद्रशेखर चौहान मेवालाल मौर्य डब्लू मौर्य आदि लोग आग को बुझाने में लगे रहे।