जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के पास कलीचाबाद मार्ग पर बने नवनिर्मित पुल का निरीक्षण किया। लगभग 211.88 मीटर लंबा यह पुल, पहुंच मार्ग सहित कुल 2993.31 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्माण से जुड़ी सभी कमियों को दुरुस्त करते हुए इसे तेज गति से आगे बढ़ाया गया, जिसके परिणामस्वरूप मात्र एक वर्ष के भीतर पुल का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इसे पिछले दिसंबर माह से सार्वजनिक आवागमन के लिए खोल दिया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को विशेष राहत मिली है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत की, जहां लोगों ने बताया कि पुल के बन जाने से यातायात सुगम, समय की बचत, और जाम से मुक्ति मिल रही है। साथ ही जिले की अंतरजनपदीय कनेक्टिविटी भी पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हो गई है। पुल बनने से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और शहर से जुड़े क्षेत्रों तक पहुंच आसान हो गई है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर उनकी मदद भी की।
इस अवसर पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जे.पी. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।