सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन जख्मी

Belal Jani
By -


जौनपुर।अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर ग्राम निवासी अर्जुन यादव 22 वर्ष पुत्र राधे अपने मामा बिंदु यादव 55 वर्ष निवासी पोखरियापुर थाना सिकरारा को लेकर जौनपुर से पोखरियापुर जा रहे थे। इसी दौरान फतेहपुर टंकी के पास सामने से आ रही बाइक सवार को बचाने में गड्ढे में गिर गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने अर्जुन की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया। परिजन उसे  जिले के एक निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसी क्रम में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी किशन यादव 30 वर्ष अपनी पत्नी नीलम 27 वर्ष को लेकर बाइक द्वारा जौनपुर से घर जाते समय गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिहार बाईपास पर दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में एंबुलेंस के जरिए भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।