परिजन में मातम,परिवार के लोग लुधियानां रवाना
जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द निवासी रोहित यादव 25) वर्ष की लुधियाना में शनिवार की देर शाम तीन मंजिला इमारत से गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया । उपचार के दौरान चंडीगढ पीजीआई नेहरु में उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही युवक के गांव में कोहराम मच गया । स्वजन लोधियानां के लिए रवाना हो गए ।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रोहित (25) पुत्र सूबेदार यादव लोधियानां में कपड़ा कटिंग करने का काम करता है । शनिवार की शाम तीसरे मंजिल की इमारत से वह असन्तुलित होकर गिर गया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालत नाजुक होने पर उसे चंडीगढ पीजीआई में लें गये । उपचार के दौरान मौत हो गई ।
उधर यह ख़बर गांव में उनके परिजनों को लगी तो घर मे कोहराम मच गया । मृतक युवक अविवाहित था । वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था । माँ का पहले ही देहांत हो चुका है । बेटे की मौत से गांव में मातमी माहौल है ।