जौनपुर।सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को भदोही जनपद का किशोर लेकर हुआ फरार,
किशोर के मिलते ही उसकी जमकर हुई दैहिक समीक्षा, किशोर की हालत बिगडने पर पिटाई करने वाले युवक मौके से हुये फरार। सूचना पर पर पहुंची पुलिस चार को हिरासत में लेकर जांच पडताल में जुटी।
सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते शुक्रवार को घर से गायब हो गई परिजन सुरेरी थाने पर लिखित शिकायत करने के बाद किशोरी की खोजबीन में जूट गए बीते शनिवार को किशोरी के परिजनों को किसी रिश्तेदार द्वारा सूचना दी गई थी । की गायब किशोरी व उसके साथ एक किशोर को वे लोग ज्ञानपुर में पकड लिए हैं। सूचना पर किशोरी के परिजन कुछ ग्रामीणों संग पहुंचकर शनिवार की शाम किशोर व किशोरी को अपने घर ले आए।
चर्चा है ग्रामीणों की मौजूदगी में पूछताछ के दौरान युवक द्वारा बताया गया कि छः माह पूर्व वह किशोरी के गांव में लाइटिंग का कार्य करने आया था जिस दौरान किशोरी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था । तभी से युक्त किशोर किशोरी से फोन पर बातचीत करता था। शुक्रवार को किशोरी के गांव से ही उसे लिवाकर गया था । इतना सुनते ही । आरोपित किशोर की ग्रामीणों ने जमकर दैहिक समीक्षा कर दी। जिससे किशोर की हालत बिगड गई किशोर की हालत बिगड़ते देख युवक मौके से फरार हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची सुरेरी पुलिस शनिवार की रात ही पिटाई करने वाले युवकों के बजाय मौके पर तमाशबीन बने चार युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई । वही हिरासत में लिए गए युवकों को छुडाने के लिए रविवार दोपहर तक थाना परिसर में पंचायत चलती रही। लेकिन बात नहीं बनी । चर्चा यह भी है की हिरासत में लिए गए युवकों के छुडाने का मामला इतना गंभीर हो गया कि उसके आगे किशोरी के भगाने का मामला फीका पड गया। और पुलिस नाबालिग के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डालकर हिरासत में लिए गए युवकों की पंचायत में उलझी रही । किशोरी के परिजनों की माने तो किशोरी के गायब होने की सूचना सुरेरी थाने पर दी गई थी। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता देख परिजन खुद खोजबीन में जुटे गये थे । शायद पुलिस पहले ही इतना सक्रिय हुई होती तो । ग्रामीणों को खुद कानून हाथ में नहीं लेना पडता । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया हिरासत में लिए गए युवक किशोरी को भगाने के मामले में आरोपित किशोर की पिटाई कर दिये थे जिसकी जांच पडताल की जा रही है ।