जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव के पास ट्रक के धक्के से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है।
बताया जाता है इसी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी दीपक गुप्ता उम्र लगभग 23 वर्ष स्वर्गीय भूलन गुप्ता शनिवार दोपहर अपना ई रिक्शा लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान दाऊदपुर हाईवे पर ट्रक से धक्का लग जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।