सद्भावना ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजन में कहराम

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित जौनपुर सिटी और बक्सा रेलवे स्टेशन के मध्य मुरादगंज गांव के पास सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि शनिवार सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज गांव निवासी राम मिलन चौहान उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल चौहान जौनपुर सिटी और बक्शा रेलवे स्टेशन के मध्य गांव से गुजरी रेलवे लाइन को घने कोहरे में पार कर रहा था। उसी समय ट्रेन आती ना दिखाई देने के कारण वह सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन चपेट में आगया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी चार दिन पहले मां की मौत हुई है।प्रथम दृष्टिक सूचना मिलने पर आरपीएफ जवान पहुंचे थे।