जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ के पास नशे की हालत में कहीं जाते समय दो युवक बाइक सवार से टकराकर घायल हो गए। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी करण बेनबंसी उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र श्रीपत बेनबंशी और संजय सरोज उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र लवटू सरोज गुरुवार शाम नशे की हालत में कहीं जा रहे थे। इसी दौरान भकुरा मोड़ के पास बाइक सवार से टकराकर दोनों घायल हो गए। परिजन दोनों को 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पतल पहुंचा कर दोनों को भर्ती करवाए।