जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसांवा गांव के समीप गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। टिकरीकला की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार अचानक बाइक पर नियंत्रण खो बैठे, जिससे उनकी बाइक सड़क किनारे खंदक में जा गिरी।
हादसे में परसनी गांव निवासी रोहित 28 वर्ष पुत्र रामसवारत यादव उसका मित्र उमेश (27) पुत्र हरिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने क्षतिग्रस्त बाइक को खंदक में पड़ा देखा और तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई तथा दुर्घटना के भी कारणों की जांच की जा रही है।