सड़क दुघर्टना मे पैदल जा रहे वृद्ध की मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित बाजार के पास रविवार शाम चार पहिया वाहन की टक्कर से 78 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सराय ख्वाजा गांव निवासी सोहनलाल प्रजापति (78) अपने पुत्र के साथ बाजार से साइकिल से लौट रहे थे। अंधेरा होने पर वे पैदल चलने लगे, तभी पीछे से आ रही पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।