पत्नी के साथ निजी पलों का वीडियो वायरल करने का पति पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ़्तीगंज बाजार निवासी एक  विवाहिता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए निजी पलों का वीडियो वायरल करने की शिकायत पुलिस से की है। पीड़िता का आरोप है कि पति द्वारा किए गए इस कृत्य से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और वह मानसिक रूप से आहत है। पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर में उसने पति पर दुर्व्यवहार करने और जानबूझकर निजी पलों का वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को तलब करने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच के लिए उपनिरीक्षक राजबली यादव को आरोपी के घर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की विधिक जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की गोपनीयता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है तथा पति के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।