जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास मंगलवार की देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा लगभग रात 9 बजे उस समय हुआ जब अमिहित गांव निवासी वीरेन्द्र पुत्र रामराज बाइक से केराकत बाजार से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही युवक मंदिर के पास पहुँचा, अचानक बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वीरेन्द्र सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के समय मंदिर परिसर में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव ने तुरंत मौके की नज़ाकत समझते हुए घायल युवक को अपनी देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भिजवाया।
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर उपचार हेतु उन्हें ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया। उधर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी जिसके बाद परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दिखाई गई तत्परता और मानवता की सराहना की है।