जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव की घटना
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में बीती देर रात में किसी समय चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए तीन कमरों को खंगालने के बाद सोने चांदी के लगभग छह लाख रुपये के गहनों को पार कर दिया। सुबह चोरी की जानकरी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल किया। जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव के सुभाष चंद्र पांडेय मंगलवार की रात पत्नी के साथ खाना खाने के बाद आपने कमरे में जाकर सो गए। इसी बीच देर रात में किसी समय छत के रास्ते से चोर घर मे प्रवेश कर गए। और सुभाष चंद्र पांडेय के घर के तीन कमरों को खंगाले। एक कमरे में रखे बॉक्स से सोने चांदी के लगभग छह लाख रुपए तक के गहनों को चोरों ने पार कर दिया। भोर में ही आवाज सुनाई दी तो सब जग गए। शोर मचाने पर गांव के भी काफी लोग जुट गए। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 और थाने की पुलिस आ गयी। पुलिस ने काफी देर तक मौके पर जांच पड़ताल किया।