जौनपुर।जंघई वाराणसी प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ फाटक पर पतंग लूटने के चक्कर में बालक को मौत के मुंह का निवाला बनते बनते लोगों ने अपनी सूझबूझ से उसे बचा लिया। लेकिन बालक का दायां हाथ टूट गया।
बताया जाता है कि शनिवार को जंघई फाटक स्थित दलित बस्ती निवासी 9 वर्षीय चुगड़ू पुत्र चंद्रेश उर्फ चंदू कटी पतंग पाने के लिए दौड़ते दौड़ते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। ठीक उसी समय वाराणसी की तरफ से पंजाब मेल ट्रेन के आने का समय हो गया था। जिसके चलते लोग घबरा गये।
स्थानीय लोगों ने बताया तभी ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने का सिग्नल हो गया था। जिसे देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह तो गनीमत रही कि ट्रेन के पहुंचने के पहले ही उसे लोगों ने पटरी से हटा लिया नहीं तो अनहोनी होना तय था।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सभी लोग छत पर थे,जब देखा कि पतंग के पीछे भागते हुए बच्चे ट्रैक पर आ गए हैं। और वरुणा नदी के समीप पूल के पास ट्रेन आती हल्की हल्की दिख रही है। तभी आसपास के लोगो ने सूझबूझ से ट्रेन आने के पहले ही बच्चों को लोगों ने ट्रैक से हटाने में कामयाबी हासिल कर ली।