जौनपुर।सुजानगंज थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में पेड़ की डाल काटने गये गए अधेड़ की पेड़ से गिर कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के धारिकपुर गांव निवासी रामपाल हर्जन 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय द्वारका प्रसाद शनिवार की शाम चैनपुर गांव में नीम की डाल काटने गए थे। इसी दौरान अचानक पेड़ से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तत्काल सीएचसी सुजानगंज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं डेली मजदूरी करके ये अपना जीवन यापन करते थे।पत्नी का कुछ वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है घटना से तीनों बच्चे अनाथ हो हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।