जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर के पास रविवार को देर शाम सड़क पार करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार भी घायल हुआ है। बताते हैं कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी सुभाष गौतम 65 वर्ष साइकिल से जौनपुर की तरफ से आ रहा था। वह अपनी साइकिल सड़क किनारे खड़ीकर के सामने दूसरे लेन पर पैदल जा रहा था कि तभी जौनपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार से टक्कर लग गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार चोरसंड निवासी श्याम भी गिरकर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाइक के धक्के से सायकिल सवार की हुई मौत
By -
January 19, 2026