नवजात का शरीर कुत्तों के नोचने से मचा हड़कंप

Belal Jani
By -

जौनपुर।सरपतहा थाना क्षेत्र के बाध गांव में नवजात के शरीर को  कुत्तों के झुंडों के नोचे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।सूचना दिए जाने पर घायल 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर थाना पर जानकारी दिया।

बताया जाता है कि सोमवार दोपहर उक्त गांव में लगभग 6 से 8 महीने के  नवजात की शरीर को कुत्तों के झुंड नोचते हुए गांव तक घसीट ले आए। जिसे देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। तथा विभिन्न प्रकार की ग्रामीण चर्चा करते हुए पुलिस को जानकारी दिए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कुत्तों द्वारा नोचे गए नवजात के शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के लाश घर में रखवा दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहा दूरभाष पर पूछे जाने पर बताया कि बताया कि 5 से 6 माह का कहीं गड़ा हुआ नवजात था जिसको कहीं से कुत्ते लेकर चले आए थे संबंधित उसके कार्य को मेरे  कर दिया गया है।